कानून अनुपालन में आ रही चुनौतियों पर विस्तृत समीक्षा
बाल सुरक्षा से जुड़े मामलों पर अधिकारियों को दिए विशेष निर्देश

ललितपुर
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और एएसपी व नोडल अधिकारी कालू सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन सभागार में नवम्बर माह की मासिक समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। बैठक में एएचटी, एसजेपीयू टीमों के साथ जनपद के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ द्वारा जारी एसओपी, अनुसंधान प्रक्रिया तथा बच्चों से जुड़े संवेदनशील मामलों में पुलिस द्वारा निभाई जाने वाली जिम्मेदारियों पर विशेष चर्चा हुई। बाल गुमशुदगी, बाल श्रम, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति, साइबर अपराध, लैंगिक अपराध और एससी-एसटी एक्ट के मामलों में प्रभावी कार्यवाही पर जोर दिया गया।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि **पोक्सो एक्ट में दर्ज किसी भी मामले की जानकारी 24 घंटे के भीतर सीडब्ल्यूसी को भेजना अनिवार्य है**। साथ ही फार्म ए व बी तथा एसबीआर रिपोर्ट समय पर भेजने, जेजे एक्ट के नियमों का पालन करने और हर स्तर पर पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी समीक्षा की गई कि जिले में गुमशुदा बच्चों और पोक्सो के मामलों की लंबित फाइलों पर तेजी लाना जरूरी है। सभी बाल कल्याण अधिकारियों को जनजागरूकता अभियान चलाने और समुदाय स्तर पर रोकथाम की गतिविधियों को मजबूत करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
बैठक में सीडब्ल्यूसी, किशोर न्याय बोर्ड, श्रम विभाग, जिला प्रोबेशन, चाइल्ड लाइन, वन-स्टॉप सेंटर, जिला अभियोजन सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आर. के. पटेल– ललितपुर
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



