WEBSTORY
BREAKINGअपराधउत्तर प्रदेशघटनाताज़ा ख़बरपुलिसब्रेकिंग न्यूज़

खेतों में चोरों का आतंक – दो किसानों के ट्रांसफार्मर काटकर तार और तेल ले गए

मड़ावरा क्षेत्र के प्यासा/धुरवारा गांव में दो दिन में दो घटनाओं से किसानों में दहशत

मड़ावरा / ललितपुर

थाना मड़ावरा क्षेत्र के ग्राम धुरवारा में चोरों का आतंक बढ़ गया है। बीते दो दिनों में अज्ञात चोरों ने दो किसानों के ट्रांसफार्मर को निशाना बनाकर उनमें सेंधमारी की और उनके अंदर से तार और तेल चोरी कर ले गए। इन वारदातों से क्षेत्र के किसान बेहद चिंतित हैं।

ग्राम धुरवारा निवासी किसान रूपसिंह ठाकुर ने शुक्रवार शाम को मड़ावरा पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर की रात को अज्ञात चोरों ने उनके खेत पर रखे 63 केवी के ट्रांसफार्मर को पोल से उतार लिया। इसके बाद उसे काटकर उसके अंदर का तेल और तांबे के तार निकाल ले गए। रूपसिंह ने बताया कि उन्होंने डेढ़ लाख रुपये खर्च कर यह ट्रांसफार्मर सिंचाई के लिए लगवाया था।

20250815_154304

वही ऐसी ही घटना प्यासा गाँव के किसान के खेत पर भी हुई जब वह सुबह खेत गया तो उसके खेत मे लगा ट्यूबेल के कनेक्शन का ट्रांसफार्मर पोल के पास छतबिछत हालत में खुले हुए पूजो के साथ पड़ा था, उसके बाद किसान ने डायल 112 को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी

किसान ने यह भी बताया कि इससे एक दिन पहले ही गांव के एक अन्य किसान के साथ भी इसी तरह की चोरी की घटना घट चुकी है। किसानों का कहना है कि ट्रांसफार्मर चोरी की बढ़ती घटनाओं से उनकी फसल सिंचाई पर असर पड़ रहा है। उन्होंने मड़ावरा पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

रिपोर्ट – राजू कुशवाहा / लक्ष्मण सिंह गौर
मड़ावरा– ललितपुर
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0