WEBSTORY
BREAKINGcrimeअपराधउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरपुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार पुलिस की बड़ी सफलता – 1 किलो 442 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

रौतारा थाना पुलिस की कार्रवाई में पश्चिम बंगाल का युवक दबोचा गया, कीमत 50 लाख के करीब

कटिहार (बिहार)

जिले के रौतारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1 किलो 442 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 40 से 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

घटना शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 की है। रौतारा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सबारी बस से मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर रौतारा टोल प्लाजा की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति बस से उतरकर भागने लगा। पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।

20250815_154304

पूछताछ में आरोपी की पहचान अलामीन शेख (22 वर्ष), पिता जदरूल शेख, निवासी महावतपुर, थाना कलियाचक, मालदा (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 442 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल फोन और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

🖋️ रिपोर्ट – प्रीतम चक्रवर्ती
पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी – कटिहार (बिहार)
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0