
कटिहार (बिहार)
जिले के रौतारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1 किलो 442 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 40 से 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 की है। रौतारा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सबारी बस से मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर रौतारा टोल प्लाजा की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति बस से उतरकर भागने लगा। पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान अलामीन शेख (22 वर्ष), पिता जदरूल शेख, निवासी महावतपुर, थाना कलियाचक, मालदा (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 442 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल फोन और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
🖋️ रिपोर्ट – प्रीतम चक्रवर्ती
पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी – कटिहार (बिहार)
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर