क्या बदल जाएगी ललितपुर की कार्यशैली? नए जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने संभाली कमान
जनसुनवाई से शुरू किया कार्यकाल, कहा – अतिक्रमण, अवैध खनन और शराब बिक्री पर होगी निर्णायक कार्रवाई

ललितपुर
ललितपुर जिले को नया जिलाधिकारी मिल गया है। 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सत्य प्रकाश ने बुधवार को जिले की बागडोर संभाली। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने सीधे जनता से संवाद शुरू किया और फरियादियों की शिकायतें सुनते हुए अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में पदभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने मीडिया प्रतिनिधियों से परिचय करते हुए अपने प्रशासनिक अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वे चित्रकूट में सहायक कलेक्टर, जौनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, फतेहपुर में मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज में सहायक आयुक्त आबकारी तथा झांसी में नगर आयुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं। अब ललितपुर में उनकी प्राथमिकता जनता की सुनवाई, पारदर्शिता और प्रभावी प्रशासन सुनिश्चित करना है।
जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने कहा कि जनपद में अतिक्रमण, अवैध खनन, अवैध कब्जा और अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि जिले में व्यवस्थागत सुधार लाया जा सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी समय से कार्यालयों में उपस्थित रहें और जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुने। उन्होंने कहा कि वह स्वयं विभागों का रैंडम निरीक्षण करेंगे, और अनुपस्थित या लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी और पत्रकारों के फोन का जवाब अवश्य दिया जाए, ताकि किसी समस्या को अनदेखा न किया जा सके।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने एक बुजुर्ग दंपत्ति की आर्थिक सहायता की मांग सुनते हुए तत्काल एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि उन्हें शीघ्र राहत दी जाए। इसी प्रकार राशन कार्ड में आधार लिंक न होने से परेशान एक लाभार्थी की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर समाधान का आदेश दिया गया।
चकबंदी से संबंधित शिकायतों पर जिलाधिकारी ने एसओसी चकबंदी को तलब कर जानकारी ली और निर्देश दिया कि चकबंदी कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी शिकायतों को लंबित न रखे, बल्कि प्रत्येक प्रकरण का निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने अपने पहले ही दिन यह संदेश दिया कि अब ललितपुर प्रशासन जवाबदेही, पारदर्शिता और जनहित के साथ काम करेगा। जनता की आवाज अब सीधे प्रशासन तक पहुंचेगी और हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से होगा।
🖋️ रिपोर्ट – आर. के. पटेल
जिला ब्यूरो – ललितपुर
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



