क्या किसानों की जमीन पर जबरन सोलर प्लांट लगवाने की साजिश चल रही है?
भैलोनीसूवा गांव के किसानों का आरोप — दबंग और दलाल बना रहे दबाव, डीएम से न्याय की गुहार

तालबेहट / ललितपुर
तहसील तालबेहट क्षेत्र के ग्राम भैलोनीसूवा में किसानों की जमीन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। किसानों ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंग और दलाल तत्व किसी अज्ञात निजी कंपनी से मिलीभगत कर उनके खेतों की जमीन सोलर प्लांट के नाम पर हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि उनसे जबरन सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं और विरोध करने वालों को डराया-धमकाया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पारौन मौजा से सटी लगभग 400 एकड़ उपजाऊ भूमि पर एक निजी कंपनी की नजर है, लेकिन कंपनी का नाम, पता या विवरण किसी को नहीं बताया गया। किसानों ने कहा कि यह पूरा खेल गांव के दबंगों और बाहरी दलालों की मिलीभगत से चल रहा है। जो किसान अपनी जमीन देने से मना करते हैं, उनसे जबरन हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं।
भैलोनीसूवा के किसानों ने इस मामले को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा और न्याय की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि कृषि भूमि किसानों की आजीविका का आधार है, और किसी भी सूरत में इसे जबरन छीना नहीं जा सकता। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जबरन कराए गए सभी सहमति पत्रों को तत्काल निरस्त किया जाए और इस साजिश में शामिल दबंगों व दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी जमीनों को निजी कंपनी को देने का प्रयास जारी रहा, तो गांव के लोग उग्र आंदोलन या आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर होंगे।
इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में वीरसिंह लोधी, रामचरन, साकूलाल वंशकार, सुरेश बाल्मीकि, बाबा वंशकार, गोकुल, बहादुर सिंह, समुद्राबाई, निर्भय, वीरदयाल कुशवाहा, प्रभन, गोपीलाल, देवेन्द्र, अद्रत लोधी, सुरेन्द्र लोधी, नन्दू कुशवाहा, महेन्द्र लोधी, पंचम सिंह, हद्दू कुशवाहा, नाथूराम कुशवाहा, प्रकाश कुशवाहा और रामस्वरूप सहित अनेक किसान शामिल रहे।
रिपोर्ट – आर. के. पटेल
जिला ब्यूरो – ललितपुर
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



