क्या मऊ से उठी हिंदू महासभा की यह आवाज भ्रष्टाचार की जड़ हिला पाएगी?
UP; मऊ में हुई अखिल भारतीय हिंदू महासभा की बैठक में जनसमस्याओं और प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर गूंजी आवाज

जनपद मऊ।
मोहम्मदाबाद गोहना के बरहदपुर स्थित किसुनदास बाबा कुटी प्रांगण में रविवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज और प्रदेश अध्यक्ष अनुपम मिश्रा के निर्देशन में जिला अध्यक्ष मनोज यादव महाराज के नेतृत्व में यह बैठक भ्रष्टाचार, प्रशासनिक लापरवाही और जनहित के मुद्दों पर केंद्रित रही।
बैठक में जिले के विभिन्न तहसीलों और नगर पंचायतों में हो रही अनियमितताओं, विशेषकर आवास योजनाओं में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े पर चर्चा की गई। संगठन ने तय किया कि अब जनता की आवाज़ शासन तक मजबूती से पहुंचाई जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि हिंदू महासभा अब केवल विचार मंच नहीं, बल्कि जनहित की आवाज़ बनकर काम करेगी।
इस मौके पर संगठन विस्तार भी किया गया। नगर पंचायत मोहम्मदाबाद गोहना के अध्यक्ष पद पर सर्वेश गुप्ता, उपाध्यक्ष पद पर आरजू चौहान और नगर मंत्री पद पर रामबदन चौहान की नियुक्ति हुई।
इसी क्रम में रविन्द्र कुमार सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदाबाद, अरुण कुमार को जिला उपाध्यक्ष, चंदमा कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष रतनपुरा और शंकर सिंघानिया को विधानसभा अध्यक्ष सदर मऊ मनोनीत किया गया।
जिलाध्यक्ष मनोज यादव महाराज ने कहा कि “जब तक भ्रष्टाचार खत्म नहीं होता, तब तक हमारी आवाज थमेगी नहीं।” उन्होंने जनता से भी आग्रह किया कि वे इस लड़ाई का हिस्सा बनें।
बैठक में जिला संगठन मंत्री संतोष कश्यप, उपाध्यक्ष रमेश प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, जिला गौ रक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोलू प्रताप सोनकर, जिला मंत्री रामनारायण शर्मा, रवि कश्यप, शिखांत वर्मा, जगदीश राम और रामजतन यादव सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



