
ललितपुर
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को जनपद कारागार में आधुनिक भारत के शिल्पकार, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ मनाई गई। यह आयोजन जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री आईएएस के कुशल मार्गदर्शन में “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” थीम पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण से हुई। जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द, कारापाल विनय प्रताप सिंह और समस्त अधिकारी-कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।
कारागार में बंदियों के मध्य “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें तीन महिला बंदियों और आठ पुरुष बंदियों ने प्रतिभाग किया। निबंधों का मूल्यांकन कारागार स्तर पर किया गया और उत्कृष्ट निबंध लिखने वाले बंदियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
इसके साथ ही कारापाल विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व में “रन फॉर यूनिटी” रैली का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों और बंदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने तिरंगा लेकर कारागार परिसर में एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।
इस अवसर पर अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द ने अधिकारियों, कर्मचारियों और बंदियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई और सरदार पटेल के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एकजुट भारत ही मजबूत भारत की नींव है और हर नागरिक को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश की अखंडता की रक्षा करनी चाहिए।
कार्यक्रम के समापन पर महिला बंदियों और बीमार बंदियों को फल वितरण किया गया। कारागार परिसर पूरे दिन देशभक्ति के रंगों में रंगा रहा और “सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें” के नारे गूंजते रहे।
रिपोर्ट – आर. के. पटेल
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



