WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशचुनावताज़ा ख़बरनिरीक्षणपुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़

Lalitpur; निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों की अहम भूमिका : जिला निर्वाचन अधिकारी

चुनाव प्रक्रिया सम्बंधी गतिविधियों का दो पालियों में गहनता से दिया गया प्रशिक्षण प्रोजेक्टर व डेमों दिखाकर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम मशीन के प्रयोग की दी जानकारी

निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों की अहम भूमिका : जिला निर्वाचन अधिकारी

ललितपुर

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सुचारु रुप से सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा ललितपुर एवं महरौनी में नियुक्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आज विकासभवन सभागार में मतदान सम्बंधी प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान दो पालियों में प्रोजेक्टर व डेमों के माध्यम से जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान की बारीकियों से रुबरु कराया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों की अहम भूमिका है, समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं ई0वी0एम0 को प्रयोग में लाने की विधि भलीभांति सीख लें, जिससे कि उन्हें आगामी निर्वाचन में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। मतदान के दिन मतदान शुरु होने से पूर्व समस्त बूथों पर मॉकपोल की प्रक्रिया करायी जाएगी। मतदान समाप्त होने के पश्चात कन्ट्रोल यूनिट पर क्लोज बटन आवश्यक रुप से दबाना है, जिससे मशीन की बैटरी डिस्चार्ज न हो सके। इसके पश्चात मशीन को सीज करना है। मतदान के समय यदि कोई व्यक्ति ई0वी0एम0 मशीन की कार्यप्रणाली पर आपत्ति व्यक्त करता है तो उक्त व्यक्ति की शिकायत का निस्तारण नियम के तहत किया जाएगा।

20250815_154304

प्रशिक्षण सत्र के दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ई0वी0एम0 के प्रयोग का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। बताया गया कि ईवीएम का प्रतिस्थापन में मॉकपोल के दौरान यदि BU कार्य नहीं कर रहा है तो केवल BU बदले, CU कार्य नहीं कर रहा है तोकेवल CU बदले, VVPAT कार्य नहीं कर रहा है तो केवल VVPAT बदलें। इस दौरान पीठासीन अधिकारी भाग-4 भरेगा। उन्होंने बताया कि वास्तविक मतदान के दौरान BU अथवा CU कार्य नहीं कर रहा है तो ऐसी स्थिति में पूरा सेट (BU+CU+VVPAT) बदलें। ई०वी०एम०/वी०वी०पैट का रिप्लेसमेन्ट (वास्तवित मतदान के दौरान) पीठासीन अधिकारी द्वारा भरा जायेगा। नए सेट के साथ मॉकपोल की प्रक्रिया अभिकर्ताओं की उपस्थिति में की जायेगी, मॉकपोल के समय एक-एक वोट डाला जायेगा।
<span;>यदि VVPAT कार्य नहीं कर रहा है तो केबल VVPAT बदलें। इसमें मॉकपोल करने की आवश्यकता नहीं है। सी०यू० को ऑफ करने के पश्चात् ही नया वी०वी०पैट लगाया जायेगा, वी०वी०पैट के नॉब को ऑन करने के पश्चात् सी०यू० को ऑनकर मतदान की प्रकिया प्रारम्भ कर दी जायेगी। वास्तविक मतदान के दौरान मशीनों के प्रतिस्थापन में पीठासीन अधिकारी भाग-5 भरेगा तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को देगा। मतदान समाप्ति के पश्चात् VVPAT की बैटरी निकालें तथा CU का क्लोज बटन अवश्य दबायें तथा पीठासीन अधिकारी भाग-3 भरें।
<span;>प्रशिक्षण के दौरान सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय, डीडीओ केएन पाण्डेय, मास्टर ट्रेनर्स सहित दोनो विधानसभाओं के जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

जिला सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद मजिस्ट्रेटों और अधिकारियों को चुनाव सम्बन्धी जानकारी देते , जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी

रिपोर्ट- आर के पटेल

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0