WEBSTORY
BREAKINGcrimeLIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरनिरीक्षणपुलिसप्रसासन

जेल के अंदर से कौन चला रहा था फिरौती का खेल?

तिहाड़ से ललितपुर जेल शिफ्ट गैंगेस्टर ज्ञानेंद्र ढाका ने साथी कैदी के जरिए पहुंचाया मोबाइल, स्कूल प्रबंधक से मांगी रंगदारी; जेलर और स्टाफ निलंबित,

ललितपुर।

जिले में जेल सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल तब खड़ा हो गया जब तिहाड़ जेल से ललितपुर जेल शिफ्ट किए गए कुख्यात गैंगेस्टर ज्ञानेंद्र उर्फ ढाका द्वारा जेल के अंदर से ही रंगदारी मांगने का मामला सामने आया। इस मामले में स्कूल प्रबंधक कृष्णपाल राणा ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उन्हें जेल से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई और अवैध धन की मांग की गई।

जांच में सामने आया कि ललितपुर जेल में ही बंद कैदी सतीश यादव निवासी तालाबपुरा की दोस्ती ढाका से हो गई थी। सतीश यादव जेल से बाहर आते ही मोबाइल फोन की सिम ढाका तक पहुंचाने में मददगार बना। इसी सिम और मोबाइल की मदद से ढाका ने जेल के अंदर से ही रंगदारी और फिरौती मांगना शुरू कर दिया। इस पूरे नेटवर्क का खुलासा तब हुआ जब बागपत पुलिस ने ढाका के खिलाफ रंगदारी के एक मुकदमे की जांच में इसे उजागर किया।

20250815_154304
स्कूल प्रबंधक कृष्णपाल राणा

जांच रिपोर्ट सामने आने पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जेलर जीवन सिंह, उप कारापाल प्रिंस बाबू और जेल वार्डर आकाश को कर्तव्यों में लापरवाही, जेल में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था में शिथिलता बरतने के आरोप में तत्काल निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही मोबाइल, सिम कॉर्ड और पूरी सप्लाई चेन की भूमिका को लेकर विस्तृत जांच जारी है।

जेल में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था में शिथिलता बरतने के आरोप में तत्काल निलंबित कर दिया गया है

पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा, किन लोगों की भूमिका रही और क्या इस नेटवर्क में बाहरी लोग भी शामिल थे। प्रशासन का कहना है कि जेल के भीतर संगठित अपराध की किसी भी कोशिश को पूरी तरह कुचल दिया जाएगा।

रिपोर्ट – आर. के. पटेल
जिला ब्यूरो – ललितपुर

समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0