ललितपुर में अचानक हाई अलर्ट क्यों दिखा असर?
डीएम सत्य प्रकाश व एसपी मो. मुश्ताक के नेतृत्व में स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चला

ललितपुर
राजधानी दिल्ली में कार धमाके की खबर के बाद सुरक्षा की गंभीर चिंताओं के मद्देनजर ललितपुर प्रशासन सतर्क हो गया। जिलाधिकारी सत्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने देर रात दलबल के साथ शहर के प्रमुख स्थानों पर अचानक सघन चेकिंग अभियान चलाया। कार्रवाई रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर केन्द्रित रही।
जांच के दौरान यात्रियों व राहगीरों के सामान की यंत्रों से गहनता पूर्वक तलाशी ली गई। स्टेशन पर स्पेशल फोर्स तैनात कर यात्रियों की पहचान व सामान की स्कैनिंग कराई गई और संदिग्ध वस्तुओं की जाँच के लिए डिटेक्ट डिवाइस का प्रयोग किया गया। अधिकारी कह रहे हैं कि कार्रवाई ऐहतियाती तौर पर की जा रही है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से पहले ही निवारण हो सके।
हालांकि किसी अधिकारी का अभी तक आधिकारिक बयान सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन डीएम व एसपी की संयुक्त मौजूदगी और रातभर चले अभियान से यह संकेत स्पष्ट हो रहे थे कि दिल्ली धमाके के मद्देनजर हाई अलर्ट पर सख्ती बरती जा रही है। दोनों ने निरीक्षण के समय आमजन की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए लोग से सहयोग मांगा और अनावश्यक अफवाह फैलाने से बचने की अपील की।
अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सीओ सिटी अजय कुमार, एसडीएम सदर मनीष कुमार और सीओ यातायात राजेश कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि अगर हालात की मांग हुई तो सुरक्षा कवरेज और बढ़ाई जाएगी तथा संदिग्धों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – आर. के. पटेल
जिला ब्यूरो – ललितपुर
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



