
मड़ावरा (ललितपुर)
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) को समय पर और बिना किसी त्रुटि के पूरा कराने के उद्देश्य से मड़ावरा उपजिलाधिकारी **शैलेन्द्र कुमार चौधरी** ने स्वयं गांव-गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक किया। तहसील मड़ावरा के धवा, जलंधर, पिसनारी, सीरोन, लिधौरा व हसरी में उन्होंने नियुक्त बीएलओ के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया समझाई और बताया कि इस बार किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से छूटना नहीं चाहिए।
SDM ने ग्रामीणों को बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी SIR अभियान पूरी तरह पारदर्शी और सरल है, लेकिन इसका सही लाभ तभी मिलेगा जब प्रत्येक नागरिक समय पर अपना गणना फॉर्म भरकर बीएलओ को जमा करेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे भी आसानी से शामिल हो सकते हैं—बस फॉर्म के निर्धारित कॉलम को सही तरीके से भरना आवश्यक है।
उपजिलाधिकारी ने समझाया कि
• यदि 2003 की मतदाता सूची में अभ्यर्थी स्वयं नहीं है, लेकिन पिता या माता का नाम दर्ज है, तो फॉर्म में संबंधित कॉलम में उनके विवरण भरने होंगे।
• यदि पिता, दादा या कोई भी पारिवारिक सदस्य 2003 की सूची में दर्ज नहीं है, तो ऐसे व्यक्तियों के लिए तीसरे कॉलम में निर्धारित विवरण भरकर उनकी अलग प्रक्रिया के अनुसार सत्यापन किया जाएगा।
SDM शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक घर तक फॉर्म पहुंचाएं और ग्रामीणों की सहायता में कोई कमी न आने दें। उन्होंने कहा कि “मतदाता सूची मजबूत होगी तो लोकतंत्र भी मजबूत होगा। SIR अभियान का उद्देश्य किसी का नाम कटना नहीं, बल्कि सभी योग्य नागरिकों का नाम जोड़ना है।”
ग्रामीणों ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की जागरूकता से प्रक्रिया स्पष्ट होती है और गलतियाँ भी कम होती हैं। SDM ने आश्वासन दिया कि जहां कहीं तमाम कठिनाइयाँ आएंगी, वहां प्रशासन स्वयं पहुंचकर समाधान कराएगा।
रिपोर्ट – आर. के. पटेल (ललितपुर)
समाचार तक – बेबाक खबर बड़ा असर



