Madawara; ग्राम पंचायत सिरोन में धूमधाम से मना दुर्गा जी हवन पर्व
भव्य शोभायात्रा और कीर्तन-भजन से गूंजा पूरा गांव, कुशवाहा परिवार ने बनाई रूपरेखा

मड़ावरा, ललितपुर।
थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरोन में परंपरागत बेदी हवन पर्व का आयोजन इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति भाव से किया गया। बड़ाई बखर प्रांगण में कुशवाहा परिवार की अगुवाई में हुई बैठक में समाज के लोगों ने कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।
निर्धारित तिथि 27 सितम्बर 2025 को पूरे गांव में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। प्रत्येक गली और चौराहे को सजाया गया, वहीं घर-घर के दरवाज़ों पर बंधनवार बांधे गए। परंपरा के अनुरूप इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो बड़ाई बखर से प्रारंभ होकर मुख्य चौराहों से होते हुए देवी दुर्गा मंदिर तक पहुँची। मंदिर पर भगवान का झंडा चढ़ाने के बाद शोभायात्रा पुनः नगर भ्रमण के लिए निकली।
पूरे आयोजन के दौरान कीर्तन और भजनों का आयोजन हुआ, जिससे गांव का वातावरण भक्तिमय हो उठा। ग्रामीणों की बड़ी संख्या इस पर्व में शामिल हुई और पुरानी परंपरा को जीवंत बनाए रखा।
🖋️ संवाददाता – अरविंद्र कुशवाहा
मड़ावरा (ललितपुर)
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर
📲 हमसे जुड़े रहें:
Instagram: samachartak.co.in
Facebook: Samachar Tak
YouTube: @samachartak2
Twitter (X): @samachartaknews



