WEBSTORY
BREAKINGअपराधउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरनिरीक्षणपुलिसब्रेकिंग न्यूज़

मऊ में एंटी रोमियो टीम की दबिश, 22 युवक हिरासत में

मुहम्मदाबाद गोहना में पुलिस ने पांच स्थानों से पकड़े 22 युवक और पांच बाइक, चेतावनी देकर छोड़ा

जनपद मऊ।

मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में मंगलवार को एंटी रोमियो मिशन के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध हालात में घूम रहे युवकों पर शिकंजा कसा। कोतवाली क्षेत्र के पांच अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने 22 युवकों को हिरासत में ले लिया। उनके पास से पांच मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।
कार्रवाई का नेतृत्व कोतवाली प्रभारी कमलकांत वर्मा और महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह ने किया। पकड़े गए युवकों को कोतवाली लाकर पुलिस अधिकारियों ने कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि यदि भविष्य में कोई युवक बिना काम के या संदिग्ध हालात में घूमते पकड़ा गया तो सीधे जेल भेज दिया जाएगा। चेतावनी के बाद पुलिस ने सभी युवकों को बाइक समेत छोड़ दिया।
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान महिला कांस्टेबल रत्ना सिंह, नीरज चतुर्वेदी, पूजा, सोनू सिंह, राहुल यादव और मनसा चौरसिया समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि एंटी रोमियो मिशन लगातार चलाया जाएगा और महिलाओं की सुरक्षा से समझौता करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

20250815_154304

🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0