मऊ पुलिस की तत्परता से लौटाया गया फ्रॉड का पैसा — साइबर टीम ने मात्र कुछ दिनों में दिलाई राहत
साइबर ठगी का शिकार हुए मोहम्मदाबाद गोहना के युवक के खाते में वापस कराए गए 44,444 रुपये

जनपद मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के एक युवक के खाते से ऑनलाइन ठगी के जरिए उड़ाए गए 44,444 रुपये पुलिस की तत्परता से वापस करा दिए गए। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना तथा प्रभारी निरीक्षक कमलकांत वर्मा के निर्देशन में की गई।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मदाबाद गोहना निवासी मोहम्मद वैश ने थाना साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड कर 44,444 रुपये की ठगी की गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना स्तर पर नियुक्त साइबर टीम ने तत्काल जांच शुरू की।
टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल का विश्लेषण कर संबंधित बैंक और भुगतान प्लेटफॉर्म से समन्वय किया, जिसके बाद पीड़ित का पूरा पैसा उसके खाते में वापस करा दिया गया।
मऊ पुलिस ने इस मामले को साइबर अपराधों के खिलाफ अपनी सक्रियता का उदाहरण बताया। अधिकारियों ने कहा कि साइबर फ्रॉड के मामलों में त्वरित सूचना और सही समय पर शिकायत से नुकसान की भरपाई संभव हो पाती है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक, कॉल या पेमेंट रिक्वेस्ट पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत *www.cybercrime.gov.in* या निकटतम थाने में संपर्क करें।
रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



