WEBSTORY
BREAKINGउत्तर प्रदेशजन सरोकारताज़ा ख़बरनिरीक्षणब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ

नौतनवा में संचारी रोगों के खिलाफ अभियान शुरू

चेयरमैन ने फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव वाहनों को दिखाई हरी झंडी

महराजगंज

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत रविवार को नौतनवा नगर पंचायत में व्यापक स्वच्छता और जनजागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने जलकल परिसर से प्रचार-प्रसार, एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
चेयरमैन ने बताया कि नगर क्षेत्र में 5 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर की स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इस मौसम में मलेरिया, चिकनगुनिया, इंसेफेलाइटिस, डेंगू, चेचक, हैजा, कॉलरा, फ्लू, और टीबी जैसी बीमारियां तेजी से फैलती हैं। नगर प्रशासन इनके रोकथाम के लिए सतर्क और सक्रिय है, लेकिन जब तक नागरिक स्वयं सावधानी और स्वच्छता का पालन नहीं करेंगे, तब तक इस पर पूर्ण नियंत्रण संभव नहीं।
चेयरमैन ने अपील की कि लोग घरों और आस-पास पानी जमा न होने दें, नियमित सफाई रखें और किसी भी लक्षण पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

20250815_154304

🖋️ रिपोर्ट – धनंजय पटेल
जिला ब्यूरो – महराजगंज
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0