ऊर्जा मंत्री ने मुहम्मदाबाद शहीद चौक से चार करोड़ की स्ट्रीट लाइट परियोजना का किया उद्घाटन
नगर में फैली रोशनी, सफाई कर्मियों को किया सम्मानित – बोले मंत्री, “मुहम्मदाबाद अब अंधेरे से आज़ाद”

जनपद मऊ।
मुहम्मदाबाद गोहना नगर में मंगलवार देर शाम ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शहीद चौक से लेकर बाईपास सब्जी मंडी तक 4 करोड़ रुपये की लागत से लगाई गई आधुनिक स्ट्रीट लाइट परियोजना का विधिवत उद्घाटन किया। बटन दबाते ही पूरा नगर रोशनी से जगमगा उठा और लोगों में उत्साह छा गया।
इस अवसर पर मंत्री एके शर्मा ने नगर में हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया तथा सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक गुप्ता डायमंड और नगर कर्मियों ने फूल मालाओं की वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
शहीद चौक पर आयोजित जनसभा में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की रफ्तार नई ऊंचाइयां छू रही है। सरकार की हर योजना सीधे जनता तक पहुंच रही है।
उन्होंने बताया कि नगर के सभी जर्जर और क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत लगभग पूरी हो चुकी है, और जो कार्य अधूरे हैं उन्हें जल्द पूरा कराया जाएगा।
मंत्री ने कहा — “चार करोड़ की लागत से लगाए गए तिरंगे रंगों वाली स्ट्रीट लाइटों ने पूरे मुहम्मदाबाद गोहना नगर को अंधेरे से मुक्त कर दिया है। अब विकास की रोशनी हर गली तक पहुंच रही है।”
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने शहीद चौक पर स्ट्रीट लाइट की पूजा-अर्चना कर बटन दबाया, जिसके साथ ही पूरे नगर में प्रकाश फैल गया। साथ ही नगर के अन्य विकास कार्यों के शिलापट्ट का अनावरण भी किया गया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता ने स्थायी बस अड्डा निर्माण की मांग को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, भाजपा प्रांतीय परिषद सदस्य छोटू प्रसाद, शशांक त्रिपाठी उर्फ चंगी बाबा, राजकुमार गुप्ता, सुमंत यादव, शैलेंद्र श्रीवास्तव (गुंजन), सैफ खान, जगदीश प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार, शहजादे, नाजीर, जयबिन्द कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय, कोतवाल कमलकांत वर्मा, तथा चौकी प्रभारी समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।
🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर