WEBSTORY
BREAKINGआयोजनचुनावताज़ा ख़बरबिहार

पहले मतदान करेंगे, फिर जलपान करेंगे” के नारों से गुंज उठा कटिहार

जीविका दीदियों ने संभाली मतदाता जागरूकता की कमान, 11 नवम्बर को शत-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प

कटिहार (बिहार)

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। “पहले मतदान करेंगे, फिर जलपान करेंगे” के नारों के साथ पूरा कटिहार जिले का माहौल मतदाता जागरूकता से गूंज उठा। 11 नवम्बर 2025 को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जीविका दीदियों ने जागरूकता की बागडोर अपने हाथ में ले ली है।

16 अक्तूबर को जिले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदियों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगी और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। इस दौरान उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और अपील की कि प्रत्येक मतदाता मतदान के दिन अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करे, ताकि लोकतंत्र को और अधिक मजबूती मिले।

20250815_154304

जिले में मतदाताओं को जागरूक करने में जीविका दीदियों की भूमिका हमेशा से अहम रही है। हर चुनाव की तरह इस बार भी वे बड़े उत्साह के साथ स्वीप गतिविधियों में भाग ले रही हैं। उद्देश्य है कि हर वोटर अपने वोट की कीमत समझे और मतदान का प्रतिशत बढ़े, ताकि एक मजबूत और जवाबदेह सरकार के निर्माण में हर नागरिक की भूमिका सुनिश्चित हो सके।

इसके तहत जीविका दीदियों द्वारा जगह-जगह सामूहिक शपथ ग्रहण, जागरूकता सभा और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। “11 नवम्बर को वोट है गिराना” का संदेश अब गाँव-गाँव तक पहुँच चुका है, जिससे मतदाता मतदान की तिथि को याद रखें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

🖋️ रिपोर्ट – प्रीतम चक्रवर्ती
जिल प्रमंडल प्रभारी – पूर्णिया
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0