पनियरा स्वास्थ्य मेले में उमड़ी भीड़, 471 मरीजों ने कराया उपचार
आयुष्मान कार्ड और पोषण पोटली पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे, विधायक व नपं अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

महराजगंज
महराजगंज जनपद के पनियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेले में गुरुवार को बारिश के बावजूद लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कुल 471 मरीजों ने अपना उपचार कराया, जबकि पांच लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और पांच टीबी मरीजों को पोषण पोटली दी गई।
मेले का उद्घाटन पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह एवं नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चन्द्र जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने मेले की सराहना करते हुए कहा कि सरकार अब गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने को प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह ने कहा कि मरीजों को सभी प्रकार की जांच, परामर्श और दवा एक ही स्थान पर नि:शुल्क उपलब्ध कराना इस मेले का उद्देश्य है। उन्होंने पंजीकरण काउंटर, एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, यूनानी, पैथोलॉजी जांच व आंगनबाड़ी काउंटरों का निरीक्षण कर व्यवस्था की समीक्षा की।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अधिदेव, डॉ. सतेन्द्र कुमार, डॉ. अहसन अंसारी, डॉ. पारिजात मिश्रा, डॉ. शमशाद, डॉ. नाहिदा हुसैन, फार्मासिस्ट अवनीश मिश्रा, सुनील उपाध्याय, वकाउल्लाह, के.के. सिंह, बीसीपीएम धर्मेन्द्र सिंह, वेदप्रकाश, एनएमएस अवधेश सिंह, नियामतुल्लाह, अनुपम श्रीवास्तव, काजल, नीतू सिंह, पूनम मल्ल, नेहा सिंह, मीनाक्षी, दिग्विजय और शमशेर खां आदि ने मेले को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प भी लिया।
🖋️ रिपोर्ट – धनंजय पटेल
जिला ब्यूरो – महराजगंज
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर
📱 Follow, Like, Share, Comment
🔗 Instagram: https://www.instagram.com/samachartak.co.in?igsh=MTRoNzloOGZ0eTFxdg==
🔗 Facebook: https://www.facebook.com/share/174asGiPpL/
🔗 YouTube: https://youtube.com/@samachartak2?si=TCozfF21H8nAOe3C
🔗 Twitter (X): https://x.com/samachartaknews?t=748CKS2fuI_T1bNLAY6xKw&s=09