प्रेमी ने प्रेमिका संग मंदिर में रचाई शादी, गूंजे जयकारे
पंचायत और हंगामे के बीच शिव मंदिर में प्रेम ने पाई मंज़िल, पुलिस ने कराया शांतिपूर्ण समाधान

मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर शाम उस वक्त माहौल रोमांचित हो उठा जब प्रेमी युगल ने सभी विवादों को पीछे छोड़ते हुए शिव मंदिर में शादी रचाई। शादी के बाद मंदिर परिसर “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा।
जानकारी के अनुसार, सठियांव, जिला आज़मगढ़ निवासी सोनू का ननिहाल मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के एक गांव में है। ननिहाल आने-जाने के दौरान सोनू की मुलाकात पड़ोस की एक युवती से हुई और दोनों के बीच करीब एक वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। मुलाकातें बढ़ीं तो गांव में चर्चा फैल गई।
परिजनों ने युवती को सख्त हिदायत दी कि वह सोनू से कोई संपर्क न रखे, परंतु प्रेम का जुनून इतना गहरा था कि दोनों मिलने से नहीं रुके। शनिवार को दोनों एक साथ मिले तो ग्रामीणों ने पकड़ लिया और इसकी सूचना परिजनों को दी गई।
गांव में पंचायत बैठी, लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक युवक की पिटाई भी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर करहा पुलिस चौकी ले आई। हालांकि, कुछ देर बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया और पुलिस ने चेतावनी देकर सभी को छोड़ दिया।
इसी बीच देर शाम करहा स्थित शिव मंदिर में दोनों परिवारों की मौजूदगी में सोनू ने प्रेमिका के गले में जयमाला डालकर शादी की रस्म पूरी की, और दोनों ने भगवान शंकर के साक्षी में एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया।
इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने “हर हर महादेव” के नारों के साथ नवदंपति को आशीर्वाद दिया।
कोतवाली प्रभारी के.के. वर्मा ने बताया कि पंचायत में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर