WEBSTORY
अपराधब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

पुलिस को मिली सफलता टैक्टर चोरी करने वाले बदमाशो को किया गिरफ्तार,

पुलिस को मिली सफलता टैक्टर चोरी करने वाले बदमाशो को किया गिरफ्तार,

पिपलोनकलां / आगर मालबा

पुलिस को मिली सफलता चोरी हुआ टैक्टर सहित आरोपियों को किया 24 घंटे मे गिरफ्तार मामला है पुलिस चौकी पिपलोनकलां का फरयादी राजेश पिता रतनलाल निवासी निपानिया हनुमान द्वारा रिपोर्ट की गई थी और जिसमें बताया था कि 28 अप्रैल की रात मे अज्ञात बदमाशों द्वारा घर के बाहर खड़ा स्वराज टैक्टर क्रमांक एमपी ए -1045 चोरी कर लिया गया है फरयादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली आगर पर 266/ 23 धारा 379 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया उसके बाद मामले को बड़ी गंभीरता से लेकर एक टीम का गठन करते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह उज्जैन झोन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह उज्जैन रेंज के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आगर श्री नवल सिंह सिसोदिया के निर्देशन मे एसडीओपी श्रीमती मोनिका सिंह आगर एवंस थाना प्रभारी कोतवाली जेजुकर के नेतृत्व मे जांच दल का गठन किया गया गठित टीम द्वारा तत्काल दबिश देकर संदेही प्रधान सिंह एवं मेहरवान सिंह निवासी निपानिया हनुमान से सख्ती से पुछताछ की गई तो इनके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया दोनो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी गया स्वराज टैक्टर जप्त किया गया प्रकरण मे गिरफ्तारी शुदा आरोपी प्रधान सिंह आपराधीक प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली आगर मे प्रकरण पंजीबद्ध है आरोपी- प्रधान सिंह पिता नारायण सिंह सौंधिया निवासी निपानिया हनुमान एवं मेहरवान सिंह पिता गोपाल सिंह सौंधिया से जब्त मश्रुका स्वराज टैक्टर जिसकी किमत 6 लाख रूपये को इनके कब्जे से जप्त किया गया है
जिसमें सराहनीय भूमिका – सचिन धाकड़ चौकी प्रभारी पिपलोनकलां एएसआई केलाश चन्द सोनानिया प्रधान आरक्षक भुवनेश श्रीवास प्रधान आरक्षक दामोदर शर्मा आरक्षक राजपाल सिंह चौहान आरक्षक पोप सिंह आरक्षक जितेन्द्र शर्मा आरक्षक यशवंत सिंह सिसोदिया की रही,

20250815_154304

 

रिपोर्ट- रफ़ीक खान
जिला ब्यूरो चीफ, आगर मालबा
#Samachar Tak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0