पुलिस ने 1.25 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल बरामद कर स्वामियों को लौटाए
साइबर टीम की सराहनीय पहल — गुमशुदा मोबाइल पाकर खुश हुए पीड़ित

जनपद मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने साइबर पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइलों की ट्रैकिंग कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के कुशल निर्देशन और कोतवाल कमलकांत वर्मा के नेतृत्व में कार्यरत साइबर टीम ने पांच मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को वापस सौंपे।
जानकारी के अनुसार, बरामद मोबाइल के स्वामी राम दरस, फैसल खान निवासी नदवासराय, हमरा खातून निवासी मर्हा, श्रीराम निवासी मठिया, तथा रामआशीष निवासी हाजीपुर (आजमगढ़) हैं। पुलिस ने सभी को बुलाकर उनके मोबाइल उनके हाथों में सौंपे।
बरामद किए गए मोबाइलों की कुल कीमत लगभग ₹1,25,000 आंकी गई है। अपने मोबाइल वापस मिलने पर सभी लाभार्थियों ने पुलिस का आभार जताया और कहा कि साइबर टीम की तत्परता ने उनके खोए हुए कीमती सामान को फिर से लौटा दिया।
मोबाइल बरामदगी में निरीक्षक कमलकांत वर्मा, उपनिरीक्षक सरफराज खान, उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह, कांस्टेबल संजय गुप्ता, शौर्य श्रीवास्तव, महेश पाल, शालिनी मौर्य, और अखिलेश यादव का विशेष योगदान रहा।
🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर