BREAKINGउत्तर प्रदेशजन सरोकारताज़ा ख़बरनिरीक्षणपुलिसब्रेकिंग न्यूज़
पुलिस ने पीड़ित का 13 हजार रुपये का मोबाइल कराया वापस
साइबर टीम की सक्रियता से मिली सफलता, पीड़ित ने जताया पुलिस के प्रति आभार

जनपद मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने रविवार को गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी कर पीड़ित को उसका फोन वापस दिलाया। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के आदेश और कोतवाल कमलकांत वर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, साइबर पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर साइबर सेल टीम ने कार्रवाई करते हुए लक्ष्मण चौहान पुत्र शिवधान चौहान निवासी सेमरी कोलोरा का लगभग ₹13,000 मूल्य का मोबाइल फोन बरामद किया और उसे सुपुर्द कर दिया।
मोबाइल वापस मिलने पर पीड़ित ने पुलिस विभाग के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पुलिस की तत्परता से उसका कीमती मोबाइल मिल सका।
इस अभियान में आरक्षी लवकुश और शालिनी मौर्य सहित पुलिस कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर