
कटिहार (बिहार)
दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को माननीय सांसद सह अध्यक्ष, जिला स्तरीय दिशा समिति तारिक अनवर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक विकास भवन सभागार, कटिहार में आयोजित की गई।
बैठक में माननीय विधायक कटिहार, बलरामपुर, मनिहारी, प्राणपुर एवं कोढ़ा, माननीय महापौर नगर निगम कटिहार, माननीय अध्यक्ष जिला परिषद कटिहार, मुख्य पार्षदगण नगर पंचायत, सभी प्रखंड प्रमुख, तथा मनोनीत गैर सरकारी सदस्यगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही प्रभारी जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, निदेशक डी.आर.डी.ए., तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भी बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत में प्रभारी जिला पदाधिकारी ने माननीय सांसद तारिक अनवर का अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात माननीय अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई।
बैठक के दौरान कुल 67 केंद्र संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से जनता तक पहुँचे और कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।
🖋️ रिपोर्ट – प्रीतम चक्रवर्ती
जिला प्रमंडल प्रभारी – पूर्णिया (बिहार)
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर