WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरमनोरंजनशिक्षा

सांस्कृतिक कार्यक्रमों और तिरंगा रैली से महका रंजना देवी पब्लिक स्कूल, आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर उमड़ा उत्साह

रंजना देवी पब्लिक स्कूल: धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवसछात्र-छात्राओं की रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा वितरण ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव

मड़ावरा/ललितपुर

जनपद के विकास खण्ड महरौनी अन्तर्गत ग्राम डोंगरा खुर्द स्थित रंजना देवी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ राष्ट्रीय उत्साह और देशभक्ति के उमंग के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली निकालकर गाँव में हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रामीणों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए और सम्मानपूर्वक प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने का संकल्प कराया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक पत्रकार इन्द्रपाल सिंह ‘प्रिइन्द्र’ द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इसके उपरांत महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। तत्पश्चात विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, डांस और नाटकों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

संस्थापक का प्रेरक संबोधन-

संस्थापक इन्द्रपाल सिंह ’ ने स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि–
“आज हम सबको यह शपथ लेनी चाहिए कि जिस गुलामी को मिटाने के लिए वीर सपूतों ने बलिदान दिया, उस गुलामी को किसी भी रूप में वापस आने नहीं देंगे। भ्रष्टाचार, अन्याय और असमानता के विरुद्ध हमें संगठित होकर संघर्ष करना होगा। युवाओं का दायित्व है कि वे अपने कर्म और प्रतिभा से गांव, जनपद और देश का नाम रोशन करें।”

20250815_154304

इसी अवसर पर उन्होंने मंच से एक प्रेरणादायक देशभक्ति सायरी भी सुनाई, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा—

> “करता हूँ वादा तिरंगे से,
हर सांस तुझे समर्पित है।
न झुकेगा ये तिरंगा कभी,
जब तक ये दिल धड़कता है।।“

 

स्वतंत्रता दिवस का महत्व-

प्रधानाचार्य रविशंकर कुशवाहा ने कहा कि 15 अगस्त भारतीय इतिहास का वह गौरवशाली दिन है जब वर्षों की गुलामी और संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली। यह दिन केवल जश्न का ही नहीं, बल्कि त्याग और बलिदान को याद करने का भी अवसर है।

विद्यालय के संरक्षक और पूर्व प्रधान राजा सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए अनगिनत वीर सपूतों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे, राजगुरु, सुखदेव सहित असंख्य क्रांतिकारियों के संघर्ष से आज हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं।

कार्यक्रम में मौजूद रहे गड़मान्य व्यक्तियों में-

इस मौके पर इंचार्ज प्रधानाचार्य रविशंकर कुशवाहा, पूर्व सहायक अध्यापक देवेन्द्र कुशवाहा, वरिष्ठ अध्यापक मुन्नालाल, सहायक अध्यापक भूपेन्द्र कुमार झां, गोविन्द्र कुशवाहा, सहायक अध्यापिकाएं संध्या यादव, तेजकुंवर सेन, शिवानी राजपूत एवं अनुचर धर्मवीर रैकवार समेत विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्रा व ग्रामीण मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट: आर. के. पटेल के साथ अरविन्द कुशवाहा, मड़ावरा
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0