संत गणिनाथ राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति 5.0 के तहत विशेष सत्र आयोजित
सशक्त नारियों की राष्ट्र निर्माण में भूमिका’ विषय पर हुआ प्रेरक संवाद, वक्ताओं ने नारी शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर दिया बल

जनपद मऊ।
मोहम्मदाबाद गोहना में बुधवार को संत गणिनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत चतुर्थ विशेष सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था — ‘सशक्त नारियों की राष्ट्र निर्माण में भूमिका’। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. राकेश कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सशक्त नारी शिक्षित होती है और शिक्षित नारी पूरे परिवार को शिक्षित करती है।
उन्होंने कहा कि आज की भारतीय महिलाएँ डॉक्टर, वैज्ञानिक, प्रशासक, शिक्षक और उद्यमी बनकर समाज को दिशा दे रही हैं। सवित्रीबाई फुले, डॉ. टेसी थॉमस, कल्पना चावला, किरण बेदी और इंद्रा नूयी जैसी महान नारियाँ इस बात की मिसाल हैं कि जब नारी को अवसर मिलता है, तो वह असंभव को भी संभव बना देती है। नारी यदि शिक्षित, आत्मविश्वासी और स्वतंत्र होगी तो राष्ट्र स्वतः प्रगति पथ पर अग्रसर होगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रहलाद राम ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि नारी केवल परिवार की आधारशिला नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा है। वह जिस प्रकार घर को संभालती है, उसी प्रकार समाज और राष्ट्र को भी दिशा प्रदान करती है। नारी सशक्त होगी तो परिवार सशक्त होगा और परिवार सशक्त होगा तो राष्ट्र सुदृढ़ बनेगा।
कार्यक्रम में मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. बृज रानी तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि संचालन डॉ. चंद्रकांत दत्त शुक्ल ने किया। इस अवसर पर डॉ. शिवप्रताप राय, डॉ. मनोज कुमार वर्मा, डॉ. राजेश कुमार यादव, डॉ. अब्दुल कय्यूम शम्शी, डॉ. सरिता दुबे, डॉ. प्रभा भारती, विजय बहादुर यादव सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर