WEBSTORY
BREAKINGआयोजनताज़ा ख़बरबिहारराजनीति

सदर विधायक ने किया 14 विकास योजनाओं का शिलान्यास

कटिहार नगर निगम क्षेत्र के 6 वार्डों में 1.65 करोड़ की लागत से पीसीसी सड़क व पक्का नाला निर्माण कार्य शुरू

कटिहार
पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अपने विधायक कोष से कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 01, 05, 06, 09, 10 एवं 12 में लगभग 1 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से 14 विकास कार्यों का शिलान्यास विधिवत पूजन और नारियल फोड़कर किया।
इन योजनाओं में मुख्य रूप से पीसीसी सड़कों और ढक्कन सहित पक्के नालों का निर्माण शामिल है। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बरसात के मौसम में जलजमाव से लोगों को भारी परेशानी होती थी। इन नालों और सड़कों के बनने से अब मोहल्लेवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि नगर के विभिन्न वार्डों में पीसीसी पथ और नाला निर्माण के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र के अन्य पथों का भी कायाकल्प कराया गया है, ताकि आम नागरिकों को सुविधा मिल सके।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान भाजपा नेता वीरेंद्र यादव, बबन झा, रवींद्रनाथ पोद्दार, जवाहर साह, राजेश्वर चौहान, परिमल झा, प्रकाश रंजन, बबलू गुप्ता, बबलू यादव, श्याम महेश्वरी, अभिषेक सिंह सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पीसीसी पथ व पक्का नाला निर्माण से उत्साहित मोहल्लावासियों ने विधायक तारकिशोर प्रसाद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कटिहार के सर्वांगीण विकास के लिए वे लगातार तत्पर हैं।

20250815_154304

🖋️ रिपोर्ट – प्रीतम चक्रवर्ती
जिला प्रमंडल प्रभारी – पूर्णिया (बिहार)
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0