सीवी रमन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, हम में से ही एक थे महान वैज्ञानिक प्रोफेसर सी.वी. रमन- एसडीएम भूपेंद्र सिंह,
सीवी रमन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, हम में से ही एक थे महान वैज्ञानिक प्रोफेसर सी.वी. रमन- एसडीएम भूपेंद्र सिंह,

मड़ावरा (ललितपुर)
ललितपुर जिले के मड़ावरा कस्वा स्थित सी वी रमन एजुकेशन एकेडेमी में 26 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञानं प्रदर्शनी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसे बच्चों द्वारा बहुत उत्साह के साथ मनाया गया तथा नन्हे वैज्ञानिको ने विज्ञानं के मोडल (क्रिया शील/ अक्रिया शील ) प्रस्तुत किये| डा सी वी रमन को रमन प्रभाव की खोज करने के उपलक्ष्य में नोबेल पुरुष्कार से नवाजा गया था तथा इसी खोज को यादगार बनाने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है | समारोह का शुभारंभ उपजिलाधिकारी मडावरा भूपेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष महोदय धर्मेन्द्र सिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख चंद्रदीप रावत द्वारा माँ सरस्वती का माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन के किया गया, तत्पश्चात रिबन काटकर विज्ञानं प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्य महेंद्र साहू ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं विज्ञान दिवस का सूक्ष्म परिचय दिया | छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के माडल तैयार किये गए जिसकी सभी ने प्रशंसा की व् उनसे प्रश्न भी किये | कार्यक्रम का संचालन भावना श्रीवास्तव द्वारा किया गया |विज्ञान क्विज का आयोजन भी किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की | एक्टिव माडल प्रतियोगिता में अनुज पटेल एंड ग्रुप का लेजर सेक्योरिटी माडल प्रथम, मुस्कान यादव(ग्रुप) का चन्द्रयान-3 द्वितीय एवं आस्था(समूह) का ह्यूमन हार्ट माडल तृतीय स्थान पर रहा| इसी प्रकार अक्रिय माडल में राधिका (ग्रुप) का ग्लोबल वार्मिंग प्रथम संजीवनी (ग्रुप) का प्लांट सेल द्वितीय एवं कीर्ति (समूह) का सेव अर्थ माडल तृतीय स्थान पर रहा | साइंस क्विज में संगीता सिंह (समूह) ने प्रथम, मुस्कान (समूह) ने द्वितीय एवं दीपेन्द्र (समूह) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | निबंध मे पीहू रावत प्रथम , आकांक्षा बुंदेला द्वितीय एवं दिव्यान्शी राजपूत तृतीय स्थान पर रही| कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक दुबे (ग्राम पंचायत अधिकारी), जीशान उस्मानी (ग्राम पंचायत अधिकारी) द्वारा की गई | कार्यक्रम में बहुत से अभिभावकों, अध्यापकों एवं विद्यालय प्रतिनिधियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की जिनमे, पुष्पेंद्र रावत, अमित श्रीवास्तव, मुकुंद प्रताप सिंह (स्वामी विवेकानंद एकेडेमी), मनोहर सिंह (संत ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल), अतुल यादव, अंसार खान, दिलीप खरे (महिपाल मेमोरियल इंटर कालेज ), हरी शरण चौरसिया एवं लीलाधार (सरस्वती मंदिर इंटर कालेज ), श्रीमति उमा यादव (ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल) राम सिंह लोधी, रामकिशन साहू, मोनू सोनी, डा॰ इन्द्र्पाल पटेल, डा. अवधेश पटेल, जितेंद्र जैन (सोनू मेडिकल) , कृष्णकांत त्रिपाठी, सत्येंद्र राजा रमगढ़ा, अंशुल साहू, बाबूलाल, एड निजाम, शंकर सिंह, विनोद नायक, चित्रेश नायक, राहुल संगीतकार, पत्रकार रामकुमार पटेल आर के , अभय राजा, जाकिर, आदि प्रमुख रहे | कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक सुमित विश्वास एवं पुष्पेन्द्र सिंह यादव द्वारा विज्ञानं दिवस के महत्व पर चर्चा की एवं सभी को धन्यवाद दिया , तथा सभी विजेता एवं प्रतिभागियों को पुरुष्कार से सम्मानित किया गया साथ ही सभी मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया गया| विद्यालय के अध्यापको में पूजा जोशी, वेदिका, अंकिता जैन, वैष्णवी, काजल, नेहा, भावना श्रीवास्तव, अखिलेश तोमर, अंजलि निरंजन, आशय जैन, सोनू पाल, शिवानी, श्री सोनी व् स्टाफ साहब यादव , अमित, हरपाल, बद्री, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- आर के पटेल
samachartak.co.in