WEBSTORY
BREAKINGcrimeअपराधउत्तर प्रदेशकार्यवाहीघटनाताज़ा ख़बरपुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़

सेना में भर्ती के नाम पर ठगी – एनसीसी कैडेट से लाखों की ठगी, दो आरोपी पर केस दर्ज

भर्ती कराने का झांसा देकर युवती को पहनाई वर्दी, राजस्थान तक ले जाकर कराया फर्जी प्रशिक्षण

महराजगंज

थाना निचलौल क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर एक एनसीसी कैडेट से लाखों रुपये की ठगी की गई। इस सनसनीखेज घटनाक्रम ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है।

डोमा कांटी निवासी नगमा, जो एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रही है और एनसीसी कैडेट है, बीते 10 अगस्त को मठलार सलेमपुर में आयोजित एनसीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान फायरिंग ट्रेनिंग लेने गई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसने खुद को सेना से जुड़ा बताया और नगमा को सेना में भर्ती कराने का भरोसा दिलाया।

नगमा सेना में जाने की गहरी इच्छा रखती थी, इसलिए वह उसके झांसे में आ गई। ठगों ने योजना के तहत उसे सेना जैसी वर्दी पहनाई, राजस्थान के पुष्कर तक ले जाकर फर्जी ट्रेनिंग भी कराई। वर्दी में नगमा को देखकर परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन यह खुशी जल्द ही ग़म में बदल गई। ट्रेनिंग के बाद जब नगमा घर लौटी, तो आरोपियों ने उससे दो लाख सत्तर हजार रुपये की मांग की।

20250815_154304

जब नगमा ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी तो उन्होंने जांच शुरू की। तब यह खुलासा हुआ कि पूरा मामला एक सुनियोजित ठगी का था। नगमा के देश सेवा के सपने का बेरहमी से शोषण किया गया।

पीड़िता की तहरीर पर निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि नगमा की शिकायत के आधार पर आरोपियों धीरज कुमार और अंगद मिश्रा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

नगमा ने कहा –
“सेना में भर्ती होना ही मेरी जिंदगी का लक्ष्य है। भले ही मुझे धोखा मिला हो, लेकिन मेरा हौसला कमजोर नहीं हुआ है। जब तक सांस है, तब तक मैं सेना में जाने की कोशिश करती रहूंगी।”

🖋️ रिपोर्ट – धनंजय पटेल
जिला ब्यूरो – महराजगंज
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0