
ललितपुर
महिला एवं बाल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महर्रा विद्यालय में गुड टच और बैड टच विषय पर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सुनील जैन ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया।
इस अवसर पर डॉ. जैन ने कहा कि बच्चों को प्रारंभिक अवस्था से ही यह जानकारी दी जानी चाहिए कि कौन-सा स्पर्श सुरक्षित (गुड टच) है और कौन-सा असुरक्षित (बैड टच)। उन्होंने कहा कि इससे बच्चे किसी भी अनुचित परिस्थिति में स्वयं की सुरक्षा कर सकते हैं और अपने अधिकारों के प्रति सजग बन सकते हैं।
मुख्य वक्ता प्रीति जैन और भावना सेन ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों को अपने माता-पिता, शिक्षकों या विश्वसनीय व्यक्तियों से खुलकर संवाद करना चाहिए और किसी भी अनुचित व्यवहार का विरोध करने में संकोच नहीं करना चाहिए।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रिय भागीदारी की और विषय से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस संयोजक रामसेवक चंद्राकर और राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं सदस्य उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सुरक्षा जागरूकता और आत्मसंरक्षण की भावना को सुदृढ़ करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।
रिपोर्ट – आर. के. पटेल – ललितपुर
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर