समाधान दिवस में अधिकारियों की सक्रियता बढ़ी
मण्डलायुक्त, डीएम और एसपी ने सुनीं समस्याएं, कई मामलों का मौके पर निस्तारण

ललितपुर,
सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे, जिलाधिकारी सत्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने आमजन की शिकायतों को गंभीरता से सुना और कई मामलों का मौके पर निस्तारण भी कराया। अधिकारियों ने एक एक शिकायतकर्ता को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने कहा कि भूमि विवादों से संबंधित शिकायतों में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर स्थलीय जांच कर निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करे। शहर के वार्ड नंबर दस में विद्युत पोल शिफ्ट कराने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता को तुरंत मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया।
राजपूत कॉलोनी निवासी विन्द्रावन ने कोर्ट में विचाराधीन भूमि पर विपक्षियों द्वारा निर्माण होने की शिकायत की। इस पर अधिकारियों ने दोनों पक्षों के बीच निष्पक्ष समाधान कराने और निर्माण रोकने के निर्देश दिये। ग्राम जीरोन निवासी वृद्धा ऊषा ने मकान पर अवैध कब्जे की शिकायत करते हुए सहायता मांगी, जिस पर पुलिस अधिकारियों को उनके साथ जाकर प्रकरण का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
शहर की शिकायतकर्ता गीता ने शादी अनुदान योजना में छह माह से लंबित प्रकरण की शिकायत की, जिस पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को तत्काल निस्तारण करने को कहा गया। ग्राम सिवनीखुर्द निवासी दिव्यांग मेहरवान सिंह ने ट्राईसाइकिल की मांग रखी, जिस पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया।
ग्राम बिरधा में नाली निर्माण की शिकायत पर खण्ड विकास अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिये गये। समाधान दिवस के दौरान कई शिकायतकर्ताओं ने पम्प कैनाल से सिंचाई के लिए पानी न मिलने की समस्या उठाई। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए जेई को तुरंत मौके पर भेजकर समाधान दिवस समाप्त होने से पहले प्रकरण का निस्तारण कराने के आदेश दिए।
त्वरित कार्रवाई देखकर शिकायतकर्ताओं ने संतोष व्यक्त किया।
इस दौरान सीएमओ, एसडीएम सदर, पीडी डीआरडीए, डीडीओ, डीपीआरओ, डीआईओएस, समाज कल्याण अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, ईओ नगर पालिका सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आर. के. पटेल ललितपुर
समाचार तक – बेबाक खबर बड़ा असर



