सतौरा के बच्चों ने दिखाया ऐसा कमाल कि सब देखते रह गए
ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चौथे वर्ष भी चमका सतौरा विद्यालय का परचम

ललितपुर
उच्च प्राथमिक विद्यालय सतौरा के बच्चों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और प्रतिभा जब साथ आती हैं तो परिणाम हमेशा चमकदार होते हैं। ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में लगातार चौथे वर्ष विद्यालय ने शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ़ अपने विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।
प्रतियोगिता में छात्रा आरुषि का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। उसने 100 मीटर दौड़ में तीसरा और 200 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वहीं विद्यालय की बालिकाओं ने समूह गान, लोकगीत, एकांकी और पीटी प्रदर्शन में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। योगा बालिका वर्ग में भी विद्यालय ने दूसरा स्थान हासिल कर अपनी व्यापक प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रधानाध्यापक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बालिकाओं ने पूरे समर्पण के साथ तैयारी की और सफलता उनकी मेहनत का प्रत्यक्ष प्रमाण है। बच्चों के प्रदर्शन में अभिभावकों व विद्यालय स्टाफ—वर्षा सैनी, मीणा निरंजन, जगभान तथा कुलदीप चौधरी—का सहयोग सराहनीय रहा।
रिपोर्ट – आर. के. पटेल
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



