WEBSTORY
crimeBREAKINGLIVE TVअपराधआयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीघटनाताज़ा ख़बरनिरीक्षणपुलिसप्रदर्शनप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीतिसामाजिक

उज्जैन जिले के माकड़ौन चौराहा पर लगी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को ट्रेक्टर और पत्थरों से तोड़ फोड़ करने के बिरोध में आपना दल एस ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन,

उज्जैन जिले के माकड़ौन चौराहा पर लगी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को ट्रेक्टर और पत्थरों से तोड़ फोड़ करने के बिरोध में आपना दल एस ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन,

ललितपुर (उत्तर प्रदेश)

अपना दल एस ने ललितपुर जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नामित एक ज्ञापन दिया । जिसमें बताया कि विगत दिनों पूर्व मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माकड़ौना चौराहे पर स्थित देश की एकता के प्रतीक लोह पुरुष पटेल की प्रतिमा को अपमान जनक तरीके से ट्रैक्टर और पत्थरों से तोड़ने पर जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसमे एक जाति विशेष के लोगो द्वारा लोह पुरुष की मूर्ती पर ट्रक्टर चढ़ाकर और काफी संख्या में महिलाओ और युवकों द्वारा पत्थर लाठियों से मूर्ति खंडित किये जाने के विरोध में समूचे देश मे कड़ी कार्यवाही के लिए पटेल समाज के लोग ज्ञापन देकर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ मूर्ति की पुनः स्थापना की मांग कर रहे है,
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया । जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति किसी भी महान व्यक्तित्व के साथ ना हो , इसलिए उनकी सुरक्षा और संरक्षा करना सरकार का कार्य है ।
कार्यकर्ताओं ने महामहिम माननीया राज्यपाल महोदया से अनुरोध है कि उक्त दूषित मानसिकता के लोग जो देश की अखंडता एवम् सौहार्द को बिगाड़ना चाहते है ऐसे दोषियों पर कार्यवाही कराकर भारत रत्न प्राप्त पटेल जी का सम्मान
रखते हुए खण्डित की गई मूर्ति की जगह सरकार वह सरदार पटेल को मूर्ति की ससम्मान पुनः स्थापना कराएं,
कार्यक्रम के दौरान पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्री मति अर्चना पटेल अपना दल एस , मोहन सैनी पूर्व जिलाध्यक्ष, ज्वाला पटेल प्रदेश सचिव, राजेंद्र सिंह यादव जिला महासचिव, रामगुलाम श्रीवास प्रदेश महासचिव एससीएसटी मंच , देवेंद्र कुमार जिला अध्यक्ष एससी एसटी मंच , संतोष सिंह पटेल विधानसभा अध्यक्ष महरौनी, देवेंद्र पटेल ,ऋषिराज पटेल ,भारत कोरी अध्यक्ष श्रमिक मंच , शैलेश पटेल जिला अध्यक्ष छात्रमंच , राजेश पटेल, रामेश्वर पटेल, पटेल सुजान सिंह पटेल, पूरन सिंह पटेल , उदल सिंह पटेल , आनंद पटेल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन सैनी ने किया ।

20250815_154304
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के दौरान मौजूद अपनादल एस व सामाजिक पदाधिकारी

रिपोर्ट- आर के पटेल

#SamacharTak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0