उत्सर्ग एक्सप्रेस में बवाल, अटेंडेंट से मारपीट करने वाले चार युवक गिरफ्तार
टिकट के बिना एसी कोच में घुसने पर हुआ विवाद, शीशा तोड़ा, यात्रियों में अफरा-तफरी, जीआरपी-आरपीएफ ने भेजा जेल

जनपद मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र से गुजर रही उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में बीते 29 सितंबर को अटेंडेंट से मारपीट और बवाल करने वाले चार युवकों को जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जीआरपी थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर नासिर हुसैन ने बताया कि मुख्य आरोपी सनी वर्मा (24 वर्ष) पुत्र संजय वर्मा ग्राम परसपुर बुढ़ावन, थाना भुरकुंडा, जनपद गाजीपुर का निवासी है। वह लखनऊ जा रहा था और मऊ से उत्सर्ग एक्सप्रेस में सवार हुआ। टिकट न होने के बावजूद वह एसी कोच में चढ़ गया। कोच के अटेंडेंट ने जब उसे बाहर जाने के लिए कहा तो वह विवाद पर उतारू हो गया और मारपीट की।
इसके बाद आरोपी सनी वर्मा ने मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के सुरहुरपुर स्थित अपने ननिहाल में फोन कर ममेरे भाइयों को बुला लिया। आधा दर्जन युवक रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और ट्रेन के आते ही बोगी में घुसकर अटेंडेंट की पिटाई करने लगे। इस दौरान यात्रियों में भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई। आरोपियों ने एसी बोगी का शीशा भी तोड़ दिया और मौके से फरार हो गए।
अटेंडेंट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मुख्य आरोपी सनी वर्मा, उसके साथी विनीत पुत्र ज्ञानचंद वर्मा, पुनीत वर्मा पुत्र ज्ञानचंद वर्मा और आशीष राजभर पुत्र जितेंद्र निवासी सुरहुरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन, प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार राय, थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह (जीआरपी मऊ), धर्मराज, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार यादव, अजय कुमार यादव, रवि प्रकाश, विजय, प्रकाश गौतम, लोकनाथ गुप्ता और कांस्टेबल अरुण कुमार शामिल रहे।
🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



