WEBSTORY
BREAKINGLIVE TVआयोजनउत्तर प्रदेशखेलताज़ा ख़बरदेशधर्मनिरीक्षणपर्यावरणपुलिसप्रदर्शनब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनसामाजिकस्वास्थ

विशालकाय मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर कंधे पर रखकर 300 मीटर दूर बांध में छोड़ आये गाँव के दो नव युबक, कई दिनों से गाँव बासी बांध से निकलकर बाहर आये मगरमच्छ की दहशत से थे परेशान ।

विशालकाय मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर कंधे पर रखकर 300 मीटर दूर बांध में छोड़ आये गाँव के दो नव युबक, कई दिनों से गाँव बासी बांध से निकलकर बाहर आये मगरमच्छ की दहशत से थे परेशान ।

 

ललितपुर (उत्तर प्रदेश)

ललितपुर जिले के एक गाँव के नव युवक निकले खतरों के खिलाड़ी,
शोसल मीडिया पर चल रहा है ये वीडियो,
▶️ Watch this reel
https://www.facebook.com/reel/697033242044914?mibextid=mTmKxe

एक कुंतल वजन का भारी भरकम विशालकाय मगरमच्छ गाव के पास खेतों में आजाने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था कि बीते कुछ रोज पहले गांव के दो युवकों ने मगरमच्छ को पकड़ कर रस्सी से मुंह बांध दिया गया। बाद में एक नौजवान ने उसे कंधे पर लादा और फिर पास के एक बांध में छोड़ दिया। हालांकि मगरमच्छ ने कई बार छूटने की कोशिश की लेकिन युवक की पकड़ इतनी मजबूत थी कि उसने हिलने तक नहीं दिया।
पूरा मामला ललितपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अनौरा में एक बड़े मगरमच्छ ने गांव में दहशत फैला रखी थी। हर कोई परेशान था। लोग जंगल में अकेले जाने से भी डरने लगे थे। शनिवार को गांव के ही आजाद सिंह ठाकुर के तालाब के पास यह मगरमच्छ फिर नजर आया। ग्रामीणों ने वन विभाग को भी सूचना दी। इसी दौरान गांव के युवक सोहन और संजू भी यहां पहुंच गए। इन युवकों ने ग्रामीणों की मदद से पहले मगरमच्छ का मुंह रस्सी से मजबूती के साथ बांध दिया। हालांकि इस दौरान मगरमच्छ ने हमला करने की कई दफा कोशिश की लेकिन दोनों नौजवान घबराए बाद में संजू ने अपने साथियों की मदद से मगरमच्छ को कंधे पर लाद लिया। संजू के कंधे पर मगरमच्छ था और पीछे पीछे ग्रामीणों की भीड़। इस दौरान कोई उसकी पूंछ पकड़ लेता तो कोई मुंह पर हाथ फेर रहा था। यह युवक मगरमच्छ को लेकर 300 मीटर तक पैदल चले फिर पिकअप वाहन में लादकर उसे सजनाम नहर पर ले गए। यहां उसके मुंह पर बंधी रस्सी को खोल दिया और नहर में छोड़ दिया। पिछले कई दिनों से मगरमच्छ की दहशत में जी रहे ग्रामीणों ने संजू और सोहन की तारीफ की।
पिछले दो महीनों में 25 मगरमच्छ घुस चुके आबादी में
झांसी। अगर 20 सितंबर से 21 अक्तूबर तक की बात की जाए तो झांसी और ललितपुर में 25 मगरमच्छ आबादी में घुस चुके हैं। झांसी में बेतवा नदी के किनारे सर्वाधिक मगरमच्छ पकड़े गए। पारीछा क्षेत्र में तो गांव तक आ गए थे। बाद में वन विभाग की टीम ने किसी तरह से रेस्क्यू करके इन्हें पकड़ा और नदी और बांध में छोड़ा। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि बांध और नदियों में मगरमच्छ की संख्या काफी है। बरसात में जब नदियों और बांध में पानी बढ़ता है तो बाहर निकलने लगते हैं।

20250815_154304
100 किलो के जीवित मगरमच्छ को पीठ पर लाद कर ले जाते गाँव के दो युबक


रिपोर्ट- आर के पटेल
#SamacharTak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0