WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरनिरीक्षणप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

10वीं-12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, CCTV से रखी जायेगी निगरानी,

व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही- डीआईओएस,

ललितपुर

24 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है। 49 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो रही परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नकलविहीन और शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। परीक्षा में कुल 37310 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बोर्ड परीक्षा आज से दो पालियों में शुरू हो रही है। हाईस्कूल में 19875 और इंटरमीडिएट के 17435 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर कॉपियां और प्रश्नपत्र पहुंचाए जा चुके हैं, जोकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं। परीक्षा कराने के लिए 49 केंद्र व्यवस्थापक व 49 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक नामित कर दिए गए हैं। इसके साथ 7 जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 49 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। नकलचियों को पकड़ने के लिए छह सचल दल भ्रमणशील रहेंगे। जो भी नकल करते हुए व परीक्षा में व्यवधान डालने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

20250815_154304

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट छात्रों का आंकड़ा-

24 फरवरी से शुरू होने जा रही परीक्षा में हाईस्कूल संस्थागत 19646 व व्यक्तिगत 229 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में हिस्सा लेने वाले संस्थागत 16756 व व्यक्तिगत 679 छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

इनका कहना है….
जनपद में 49 केंद्रों पर परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही।
ओमप्रकाश सिंह(जिला विद्यालय निरीक्षक)

रिपोर्ट- आर के पटेल

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0