WEBSTORY
आयोजनधर्मप्रदर्शनसामाजिक

14 वर्ष बाद चारों भाइयों का मिलन देख भक्तों की आंख भर आई

14 वर्ष बाद चारों भाइयों का मिलन देख भक्तों की आंख भर आई

 मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना

नगर का ऐतिहासिक भरत मिलाप मंगलवार की रात्रि  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 14 वर्ष बाद चारों भाइयों का मिलन देख लोगों के नेत्र भर आए चारों भाइयों के जयकारे के साथ उन पर पुष्प की वर्षा होने लगी इस मौके पर विजय स्तंभ चौक पर अर्ध रात्रि आकर्षक झांकियां के साथ भव्य शोभा यात्रा भी निकल गई राजगद्दी के मैदान से भगवान श्री राम की राह देख रहे भरत और शत्रुघ्न मौजूद रहे श्री राम का पुष्पक विमान पहुंचते ही भारत और शत्रुघ्न भगवान श्री राम से मिलने के लिए नंगे पांव दौड़ पड़े चारों भाइयों के मिलते ही हर तरफ से पुष्प की वर्षा होने लगी तथा चारों भाइयों के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा श्री दशहरा रामलीला कमेटी दिन की रामलीला के पदाधिकारी एवं विजय स्तंभ चौक स्थित श्री लक्ष्मण क्लब के पदाधिकारी ने सभी लोगों का स्वागत किया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मदाबाद गोहना श्रीमती इंदु देवी एवं उनके पुत्र तथा प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ फार्मासिस्ट संजीव कुमार पांडे परमानंद गुप्ता आदि लोगों ने चारों भाइयों साथ में सीता एवं हनुमान की आरती उतारी एवं उन्हें भोग लगाया बाद में उपस्थित सैकड़ो लोगों में प्रसाद वितरित किया गया इस मौके पर श्री दशहरा रामलीला कमेटी के संरक्षक त्रिभुवन नारायण सिंह अध्यक्ष विपिन बरनवाल आशीष अग्रवाल शशांक त्रिपाठी सूरज गुप्ता प्रेमचंद चौरसिया राजेश कुमार जायसवाल श्याम जी वर्मा प्रिंस गुप्ता ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया वहीं इन चारों भाइयों का मिलन देखकर लोग भाव विभोर हो गए तथा भगवान श्री राम की जय जयकार करने लगे इस मौके पर चौकी प्रभारी कस्बा लाल साहब गौतम महिला उप निरीक्षक समेत कांस्टेबल अनुराग यादव अर्जुन यादव रामकिशोर एवं महिला कांस्टेबल का भी विशेष योगदान रहा।

20250815_154304

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0