
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
नगर का ऐतिहासिक भरत मिलाप मंगलवार की रात्रि हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 14 वर्ष बाद चारों भाइयों का मिलन देख लोगों के नेत्र भर आए चारों भाइयों के जयकारे के साथ उन पर पुष्प की वर्षा होने लगी इस मौके पर विजय स्तंभ चौक पर अर्ध रात्रि आकर्षक झांकियां के साथ भव्य शोभा यात्रा भी निकल गई राजगद्दी के मैदान से भगवान श्री राम की राह देख रहे भरत और शत्रुघ्न मौजूद रहे श्री राम का पुष्पक विमान पहुंचते ही भारत और शत्रुघ्न भगवान श्री राम से मिलने के लिए नंगे पांव दौड़ पड़े चारों भाइयों के मिलते ही हर तरफ से पुष्प की वर्षा होने लगी तथा चारों भाइयों के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा श्री दशहरा रामलीला कमेटी दिन की रामलीला के पदाधिकारी एवं विजय स्तंभ चौक स्थित श्री लक्ष्मण क्लब के पदाधिकारी ने सभी लोगों का स्वागत किया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मदाबाद गोहना श्रीमती इंदु देवी एवं उनके पुत्र तथा प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ फार्मासिस्ट संजीव कुमार पांडे परमानंद गुप्ता आदि लोगों ने चारों भाइयों साथ में सीता एवं हनुमान की आरती उतारी एवं उन्हें भोग लगाया बाद में उपस्थित सैकड़ो लोगों में प्रसाद वितरित किया गया इस मौके पर श्री दशहरा रामलीला कमेटी के संरक्षक त्रिभुवन नारायण सिंह अध्यक्ष विपिन बरनवाल आशीष अग्रवाल शशांक त्रिपाठी सूरज गुप्ता प्रेमचंद चौरसिया राजेश कुमार जायसवाल श्याम जी वर्मा प्रिंस गुप्ता ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया वहीं इन चारों भाइयों का मिलन देखकर लोग भाव विभोर हो गए तथा भगवान श्री राम की जय जयकार करने लगे इस मौके पर चौकी प्रभारी कस्बा लाल साहब गौतम महिला उप निरीक्षक समेत कांस्टेबल अनुराग यादव अर्जुन यादव रामकिशोर एवं महिला कांस्टेबल का भी विशेष योगदान रहा।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



