WEBSTORY
BREAKINGआयोजनकार्यवाहीचुनावजन सरोकारताज़ा ख़बरबिहारराजनीति

15 सितंबर को सीमांचल को पीएम मोदी देंगे खास सौगात, पूर्णिया जनसभा को लेकर एनडीए में जबरदस्त उत्साह

15 सितंबर को सीमांचल को पीएम मोदी देंगे खास सौगात, पूर्णिया जनसभा को लेकर एनडीए में जबरदस्त उत्साह

कटिहार। बिहार

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमांचल की धरती से बिहार को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। यह घोषणा उन्होंने रविवार को विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के आवासीय कार्यालय में आयोजित समीक्षात्मक बैठक और प्रेस वार्ता के दौरान की।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि पूर्णिया में होने वाली प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा को लेकर सीमांचल की जनता बेहद उत्साहित है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह सभा एनडीए की विजय यात्रा को और अधिक सशक्त और ऊर्जावान बनाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सीमांचल को लेकर हमेशा गंभीर रहते हैं। इस क्षेत्र में कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल और मधेपुरा जैसे पिछड़े जिलों की जनता प्रधानमंत्री से आशा और विश्वास के साथ जुड़ी है। पूर्णिया की धरती से होने वाली सौगात सीमांचल को विकास की नई दिशा देगी।
एनडीए के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी
बैठक में भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल रहे। इसमें क्षेत्रीय सह प्रभारी नरेश शाह, जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, महापौर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, गोविंद अधिकारी, सौरभ कुमार मालाकार, जिला उपाध्यक्ष प्रेम चौधरी, गंगाराम चंद्रवंशी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव कश्यप, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका सिंह और छाया तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इसके अलावा, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक और सभी मंडल अध्यक्ष भी इस अहम बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रधानमंत्री की पूर्णिया जनसभा को सफल बनाने के लिए घर-घर जनसंपर्क, पोस्टर-बैनर, सोशल मीडिया अभियान और कार्यकर्ताओं की भागीदारी को तेज़ किया जाएगा।
“सीमांचल की जनता तैयार”
डॉ. जायसवाल ने कहा कि सीमांचल की जनता प्रधानमंत्री मोदी को सुनने और देखने के लिए बेचैन है। “पूर्णिया की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत ऐतिहासिक होगा, यह सभा विकास की नई इबारत लिखेगी और एनडीए की एकजुटता को और मजबूत करेगी।”

20250815_154304

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के सीमांचल की आवाज़ अब दिल्ली तक बुलंद होगी और यह क्षेत्र भी विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहेगा।

🖋️ रिपोर्ट – प्रीतम चक्रवर्ती
पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी, कटिहार (बिहार)
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0