
महराजगंज
आज मुसहर मंच के तत्वाधान में वार्षिक सम्मेलन ग्राम पंचायत लेदी निचलौल में रखा गया जिसका मुख्य अतिथि पुर्व विधायक प्रत्याशी सिसवा किसान नेता राजू कुमार गुप्ता रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान नेता ने कहा आज भाजपा सरकार में राशन और पेंशन जैसे सरकारी योजनाओं के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर है मुसहर ग़रीब लोग उन्होंने कहा विकासखंड निचलौल में सैकड़ों के एकड़ सीलिंग जमीन है हज़ारों ग़रीब मुसहर जो भूमिहीन है उन्हें सरकार वितरित करे नहीं तो कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर मुसहर मंच संघर्ष आंदोलन के लिए तैयार है उन्होंने कहा
सोहगी बरवा से गंडक नदी पर पूल का निर्माण हो, बिजली आपूर्ति बहाल हो आदी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द सरकार करे मंच पर समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव जी, पूर्ति निरीक्षक इंद्रभान जी मिठाई लाल , रामअवध मौर्या, राजाराम साहनी b, भागीरथी निषाद,गणेश, दिनेश प्रसाद, ऊषा, मीरा, रामचंद्रही ग्राम प्रधान दिनेश कुशवाहा आदी सैकड़ों मुसहर मौजूद रहे ।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)



