
प्रतापगढ़।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को प्रतापगढ़ जनपद पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासनिक व पुलिस महकमे ने कमर कस ली है।
जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने मां बेल्हा देवी धाम मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और पार्किंग सुविधा का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ पहुंचने पर सबसे पहले मां बेल्हा देवी धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी, यातायात व्यवस्था के लिए ड्यूटी प्वाइंट तय कर दिए गए हैं। साथ ही खुफिया विभाग को सतर्क दृष्टि रखने तथा हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं।
✍️ रिपोर्ट – प्रेम वर्मा, जिला ब्यूरो प्रतापगढ़
समाचार तक – बेबाक खबर बड़ा असर



