
सिसवा बाजार
महराजगंज
सिसवा नगर पालिका अंतर्गत छठ पूजा की तैयारी के लिए घाटों की सफाई व सजावट का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है, जिसका नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने सभसादो के साथ निरीक्षण किया।
सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में पड़ने वाले दर्जनों छठ घाटों पर साफ सफाई व सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है, गुरुवार की शाम छठव्रति महिलाएं डूबते सूर्य को और शुक्रवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देगी, जिसकी तैयारीयां का जायजा लेने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल सभासदों के साथ पहुंचे, पोखरो व घाटों पर स्थित वैदियो की रंगाई पुताई के साथ ही साफ सफाई का कार्य अपने अंतिम दौर पर है।
इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल और अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि छठ को लेकर तैयारीयां अंतिम दौर में है और नगर पालिका क्षेत्र पड़ने वाले सभी छठ घाटों की साफ सफाई के साथ ही सजावट का कार्य अंतिम दौर में है ।

इस दौरान सभासद प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा, सभासद अश्वनी रौनियार के साथ ही नगर के गण मान्य व्यक्ति और नगर पालिका कर्मचारी भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट–ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)



