मुहम्मदाबाद गोहना में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान, नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन
मुहम्मदाबाद गोहना में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान, नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन

जनपद मऊ।
कांग्रेस पार्टी द्वारा बुधवार को मुहम्मदाबाद गोहना में संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन रोडवेज स्थित अंबेडकर हाल में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं शहीद चौक पर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वे पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएं। उन्होंने आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूत करने हेतु बूथ स्तर पर संगठनात्मक शक्ति बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने से समाज के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम के पश्चात पूर्व मंत्री ने उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बिजली कटौती, जर्जर सड़कों की मरम्मत, मडहा गांव के अधूरे पुल में अप्रोच का निर्माण, तथा सियाबस्ती गांव में चकबंदी विभाग की धारा-52 की प्रक्रिया में अनियमितताओं को सुधारने जैसी प्रमुख समस्याएं शामिल थीं।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन प्रभारी अनिल यादव, पूर्व विधायक अनिल अमिताभ दुबे, जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, वीरेंद्र तिवारी, छोटेलाल, रमन पांडेय, सलमान जमशेद, शीला भारती, मनसा राजभर, संजय यादव, रामकरण यादव, महेंद्र सोनकर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अजीत पटेल, समाचार तक, जनपद मऊ



