
महराजगंज
पंचायती राज विभाग में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के माध्यम से जनपद में 28 ग्राम पंचायत अधिकारी चयनित हुए हैं । आपको बता दें चयनित अभ्यर्थीयो में 7 ग्राम पंचायत अधिकारी को लोक भवन लखनऊ में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, शेष 21 चयनित अभ्यर्थियों में से कलेक्टर सभागार महराजगंज में रविकांत पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक सदर
जयमंगल कनौजिया जिलाधिकारी अनुनय झा मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन द्वारा संयुक्त रूप से 17 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। 2 चयनित अभ्यर्थी मौजूद नहीं रहे तथा 2 चयनित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अप्राप्त था ।
इस क्रम में सदर विधायक नवयुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठा से करते हुए गरीबों की सेवा कर पात्र लोगों में शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें । उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में नियुक्तियों में धांधली का पात्र लोगों को उनका हक नहीं मिलता था ।भाजपा की सरकार में पिछले साढ़े सात वर्षों में जो भी नियुक्तियां हुई है बिना भेदभाव के हुई है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ,सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा , डीसी मनरेगा /एनआरअलएम, नवनियुक्त अभ्यर्थी व उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे । अंत में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल महराजगंज ।



