दबंग ने राशन ले जा रहे कोटेदार पर अवैध असलहे से झौंका फायर, दवंग के खिलाफ कोटेदार संघ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग,
कोतवाली अन्तर्गत खिरिया लटकनजु में एक दवंग अपराधी किस्म के व्यक्ति पर कई मुकदमे पंजीकृत होने पर भी नही की जा जाती उचित कार्यवाही,

महरौनी / ललितपुर
उत्तर प्रदेश में आसीन योगी सरकार में बड़े से बड़े गुंडे,माफिया बाबा के बुलडोजर के डर से बिल में घुस गए लेकिन जनपद ललितपुर में आज भी कुछ दबंग किस्म लोग मौजूद है, जो लोगो से अवैधरूप से सामग्री की मांग करते है नही देने पर अवैध असलाह से फायर करने से भी नही चूकते है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद ललितपुर की कोतवाली महरौनी अन्तर्गत ग्राम खिरिया लटकनजू निवासी प्रकाश निरंजन पुत्र रामस्वरूप(सरकारी राशन विक्रेता) ने कोटेदार संघ के साथ उपजिलाधिकारी महरौनी को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि विगत 9 अगस्त को वह महरौनी गोदाम से सरकार राशन अपने टैक्टर से उठा कर गॉव खिरिया लटकनजू ले जा रहा अभी गॉव में एक दुकान के पास ही पंहुचा की गॉव का ही निवासी दबंग राजेन्द्र सिंह पुत्र निहाल सिंह अवैधरूप से चावल(राशन) की मांग करने लगा कोटेदार द्वारा सरकारी राशन देने से मना करने पर उक्त दबंग आगबबूला हो गया,और अवैध असलाह से फायर झौंक दिया। पीड़ित ने उक्त दबंग के विरूद्ध करने की मांग की।
दबंग के विरुद्ध पूर्व से ही कई मुकदमे पंजीकृत है
पीड़ित ने बताया कि दबंग राजेन्द्र सिंह पुत्र निहाल सिंह एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है जिसके महरौनी कोतवाली में कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है, बीते वर्ष में ही हमारे साथ और हमारी महिलाओ के साथ लेठी डंडो और अवैध असला से हमला करचुक है जिसमे हमारे परिवार की महिलाओं को गंभीर चोट आई थी जिसमे महरौनी पुलिस द्वार गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था लेकिन अब वह द्वारा दे हमारे और हमारे परिवार को हानि पचुना चाहता और राजीनामा नही किया तो जिनसे मारने की धमकी अक्सर देता रहता है,
पीड़ित ने लगाई जानमाल की रक्षा किये जाने की गुहार-
पीड़ित प्रकाश निरंजन पुत्र रामस्वरूप ने उपजिलाधिकारी महरौनी को कोटेदार संघ के साथ पहुँचकर शिकायती पत्र देकर बताया कि दबंग राजेन्द्र सिंह अपराधी किस्म का व्यक्ति है जो मेरे साथ कि भी समय अप्रिय घटना को घटित। कर सकता है। मुझे सुरक्षा दिलाई जाये ताकि मेरे व मेरे परिजनों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो सके।

रिपोर्ट- आर के पटेल महरौनी / ललितपुर #samachartak #LaharLive24news



