डी.ए.पी. खाद की रेट सूची बिक्रेताओं की दुकानो पर चस्पा कराये जाने के लिए उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन,
डी.ए.पी. खाद की रेट सूची बिक्रेताओं की दुकानो पर चस्पा कराये जाने के लिए उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन,

ललितपुर / ललितपुर
आगामी समय में रबी की फसल बुवाई का समय आ रहा है। ऐसे में उर्वरकों की कालाबाजारी भी शुरू हो जाती है। इसके अलावा उर्वरकों के मूल्य क्या हैं बाजार में इसकी जानकारी किसानों को ठीक से नहीं मिल पाती है। इस सम्बन्ध में तहसील महरौनी क्षेत्र के ग्राम छापछौल निवासी इन्द्रजीत गौतम ने एक उप जिलाधिकारी महरौनी को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के जरिए उन्होंने महरौनी के उर्वरक विक्रेताओं द्वारा रेट सूची को सार्वजनिक करते हुये चस्पा कराये जाने एवं सही मूल्य पर खाद्य विक्रय करवाये जाने की मांग उठायी है।
एसडीएम महरौनी को भेजे ज्ञापन में पत्रकार इन्द्रजीत गौतम ने बताया कि किसानों को रबी की फसल बुवाई के लिए डी.ए.पी. यूरिया उर्वरक खाद्य की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में महरौनी के उर्वरक खाद विक्रेताओं द्वारा 1380 रुपये की डी.ए.पी. की बोरी विक्रय की गयी। उन्होंने आरोप लगाते हुये बताया कि निर्धारित दामों से अधिक दामों पर उर्वरक खाद की बिक्री की जा रही है। बताया कि कोई भी विक्रेता अपने प्रतिष्ठान पर उर्वरक की रेट सूची चस्पा नहीं किये हुये है, जिससे किसानों को डी.ए.पी. के सही मूल्य की जानकारी नहीं हो पाती है। यही सबसे बड़ा कारण है कि दुकानदार द्वारा मनमाने तरीके से ऊँचे दामों पर खाद विक्रय किया जा रहा है। उन्होंने उप जिलाधिकारी महरौनी से क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं द्वारा रेट सूची सार्वजनिक कर चस्पा कराये जाने और अधिक दामों पर खाद उर्वरक बेचने वालों पर सख्ती से कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।
रिपोर्ट- आर के पटेल महरौनी / ललितपुर #SamacharTak



