जी आई सी इंटर कॉलेज बार के छात्रों ने लगाये अवैध रूप से फीस बसूली का आरोप खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,
जी आई सी इंटर कॉलेज बार के छात्रों ने लगाये अवैध रूप से फीस बसूली का आरोप खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,

बार (ललितपुर)
जनपद ललितपुर अंर्तगत ब्लॉक कस्वे के राजकीय इंटर कॉलेज बार में लगभग ढाई हजार से अधिक छात्रों का छात्रांकन है जिसमे में कस्बे सहित ग्रामीण अंचल के छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते है लेकिन राजकीय इंटर कॉलेज बार में सरकारी शिक्षकों का अभाव है जिस कारण कॉलेज प्रशासन और अभिवावक संघ कॉलेज में 22 पीटीए अध्यापको को नियुक्त किये हुये है जो छात्रों को पठन पाठन कराते है जिस कारण अभिभावक संघ द्वारा नियुक्त किये गए अध्यापको मानदेय देने के लिये को छात्रों को अभिभावक संघ को शुल्क देना होता है। लेकिन अचानक एक छात्र छात्रों का हुजूम खण्ड विकास कार्यालय जा पहुंचा और खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार को ज्ञापन सौपते हुये अपनी व्यथा सुनाने लगा की कॉलेज में अवैध रूप से फीस बसूली का आरोप लगाते हुये बताया की वर्तमान में कॉलेज में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं संचालित हो रही है जिस कारण छात्रों पर अवैध रूप से दबाब बनाकर फीस मांगी जा रही है छात्राओं ने बताया की इस प्रकार के कार्य से उनका मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है जबकि वह पूर्व में ही शिक्षा सत्र शुरू होने पर अभिभावक संघ को 600 रूपये दें चुके जिसकी उन्हें रशीद भी दी गयी थी कुछ छात्रों ने बताया की 26 सितम्बर को एक बैठक आयोजित की गयी थी जिसमे सर्व सम्मती से 100 रूपये फीस लेने का प्रस्ताव पास हुवा था लेकिन इसके बाद भी अब किसी छात्र से 200 और किसी से 250 रूपये से अधिक की बसूली की जा रही है ज्ञापन पर अनिकेत पुष्पेंद्र दीपक विजय राहुल शिवा आशिक सहित अन्य छात्रों के हस्ताक्षर थे सभी पीड़ित छात्रों ने कार्यवाही की मांग की है।
अध्यापको की कमी से छात्रों का ठीक से नही हो पा रहा शिक्षण कार्य-
ढाई हजार छात्रांकन वाले इंटर कॉलेज बार में मात्र तीन ही सरकारी अध्यापक है अभिभावक संघ को मजबूरी में पीटीए अध्यापको की नियुक्ति करनी पड़ी है यदि पीटीए अध्यापक नही होंगे तो कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जायेगी पीटीए शिक्षकों के मानदेय के लिए छात्रों को कॉलेज प्रशासन की फीस के अतिरिक्त अभिभावक संघ को भी फीस चुकानी पड़ती है जबकि गरीब किसान मजदूर अपने बच्चो को सरकारी स्कूल में इसलिए पढ़ने भेजते है की उन पर अधिक भार न पड़े लेकिन सरकारी अध्यापको की कमी का खामियाजा उन्हें अधिक फीस देकर भुगतना पड रहा है।
कस्बे के राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र छात्रों ने जबरन फीस वसूली का कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया है जांचकर कार्यवाही की जायेगी
अलोक कुमार (खण्ड विकास अधिकारी)
छात्रों को वहला फुसला कर शिकायते करवायी जा रही जबकि अभिभावक संघ की तय शुल्क के अतिरिक्त किसी भी छात्र या छात्रा से अधिक पैसा नही लिया जा रहा यह आरोप निराधार है और असत्य है
अनुराग यादव, प्रधानचार्य,(राजकीय इंटर कॉलेज, बार)
- रिपोर्ट- आर के पटेल
- ललितपुर
- #LaharLive24news



