
मड़ावरा(ललितपुर)
खेत पर फसल में पानी लगा रहे एक ग्रामीण किसान की विद्युत करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी।
थाना मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम सिरोंन निवासी 28 वर्षीय विजय पुत्र बहोरा कुशवाहा बृहस्पतिवार सुबह मटया ताल के नजदीक स्थित अपने खेत पर फसल में पानी देने गया था।
दोपहर को जब विजय खाना खाने घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजन खेत पर पहुंचे जहां झुलसी हुई अवस्था में विजय पड़ा हुआ था।
परिजनों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी और शव को लेकर परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर रैली होने के चलते आसपास के किसान खेतों पर नहीं थे
जब विजय के साथ हादसा हुआ तो नजदीक कोई नहीं था।
अनुमान लगाया जा रहा है कि खेत में स्थित हाईवोल्टेज विद्युत लाइन की अर्थिंग से विजय करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी।
रिपोर्ट–कमलेश कश्यप (मड़ावरा)



