
नाराहट / ललितपुर
जनपद ललितपुर के थाना नाराहट अन्तर्गत ग्राम बगोनी निवासी दीपचंद पुत्र सुखलाल ने थाना नाराहट प्रभारी को शिकायती पत्र दिया। अवगत कराया कि प्रार्थी अपनी ही जमीन पर आवास निर्माण करवा रहा था। लेकिन गाँव के ही उक्त दबंगो ने रोका और खड़ी दीवाल व पिलर को भी छतिग्रस्त कर दिया। इसका जब प्रार्थी ने विरोध किया तो गाँव के दबंगो ने एक राय होकर प्रार्थी व उसके भाई मानकलाल को धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले से प्रार्थी व उसके भाई मानकलाल को हाथ-पाँव सहित सिर में गंभीर चोटें आई है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि लहूलुहान पीड़ित द्वारा शिकायत देने के बाद भी नाराहट पुलिस द्वारा उक्त दबंगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नही गयी,
जिससे उन लोगों के बुलंद हौंसले बने हुए है। प्रार्थी ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
बाइट, वीडियो-
रिपोर्ट- नीलेश प्यासा / आर के पटेल
#SamacharTak



