
मड़ावरा (ललितपुर)
____________________
तहसील महरौनी अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़वा निवासी एडवोकेट रतिराम कुशवाहा पूर्व प्रधान(जिलाध्यक्ष कुशवाहा समाज ललितपुर) के भतीजे दरयाव कुशवाहा का पूर्व में अकस्मात निधन हो गया था जिनकी स्मृति में कुप्रथा मृत्यु भोज के स्थान पर श्रद्धांजलि शोकसभा का आयोजन किया गया।जिसमे समाज के सभी लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित की। और कहा कि इंसान की मृत्यु के उपरांत किए जाने वाली सामाजिक कुरीति मृत्यु भोज कुप्रथा को बंद करे और कहा आशा है आप भी इस सामाजिक मिशन से जुड़कर मानव समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीति,ढोंग पाखंड,अन्धविश्वास,शराब खोरी,फिजूलखर्ची आदि गलत परम्पराओ को मानव समाज से बंद कर,
अपने पिछड़े हुए मानव समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे इस मौके पर समाज के जनप्रतिनिधि, सामाजिक बंधु, ग्रामीण एवं सेकडो महिलाए उपस्थित रही।

रिपोर्ट–रामकुमार कुशवाह (मड़ावरा)



