WEBSTORY
आयोजनधर्मसामाजिक

भगवानदास साध की पुण्य स्मृति में जरूरतमंद बच्चो एवं महिलाओं को दिए गर्म कपड़े

भगवानदास साध की पुण्य स्मृति में जरूरतमंद बच्चो एवं महिलाओं को दिए गर्म कपड़े

 

ललितपुर

____________________

ब्लाक जखौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसी में मकर संक्रांति एवं भगवानदास साध की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा भगवानदास साध द्वारा जिला पंचायत सदस्य जखौरा सुरेंद्र कुमार रजक की अध्यक्षता में सहरिया बस्ती ग्राम सिरसी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोहित जैन के सहयोग से बच्चों एवं महिलाओं को गर्म कपड़ों का वितरण व शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी अतिथियों द्वारा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यहां पर उपस्थित महिलाओं व बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जखौरा सुरेंद्र कुमार रजक, जनकल्याण समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष समाजसेवी चन्दन सिंह अहिरवार, बालाजी विद्यालय के प्रबंधक अरुण ताम्रकार, पत्रकार उमाकांत सोनी, मां जागेश्वरी आईटीआई के प्राचार्य अभय राजपूत, पत्रकार नीरज जैन, ग्राम प्रधान सिरसी प्रतिनिधि रोहित जैन, आदर्श साध, साक्षी साध एवं गांव के समस्त नागरिक, महिला और बच्चे उपस्थित रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट–रामकुमार कुशवाहा (मड़ावरा)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0